Google Datally App से Mobile Data बचाने का तरीका

Google Datally App से Mobile Data बचाने का तरीका


आज के समय में मोबाइल फोन का इस्तेमाल लोग बात करने के लिए कम बल्कि अपने काम के लिए ज्यादा करते हैं क्योंकि आजकल सभी काम इंटरनेट के द्वारा ऑनलाइन कर दिया गया है चाहे वह किसी भी तरह के काम हो और पहले सिर्फ फोन को बात करने के लिए ही किया जाता था और आज कल इतने बड़े बड़े स्मार्ट फोन आए हैं जिनके कारण हमारे काम में तेजी तो आई है लेकिन उनसे हमारा काम और भी आसान हो गया है और इंटरनेट के जरिए हम बहुत से काम कर सकते जैसे ऑनलाइन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं या पेमेंट भेज या ले सकते हैं या किसी तरह का रिजल्ट चेक कर सकते हैं और WhatsApp ,Hike ,Messenger जैसे App का इस्तेमाल करके ऑनलाइन बात भी कर सकते हैं और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं तो कई बार हम ऐसा काम करते हैं जिससे कि हमारा डेटा बहुत ज्यादा खर्च होता है और जिसके कारण हमें बाद में बहुत दिक्कत होती है
हमारे पास जब डाटा नहीं होता तो हमें बहुत दिक्कत होती है या हमारे पास डाटा कम होता है तब इसके लिए हम अपने डेटा को सेव करना चाहते हैं ताकि हम उसका इस्तेमाल बाद में कर सके और सही समय पर कर सके और पहले हम डाटा सेव नहीं करते थे क्योंकि जियो ने 4जी लांच किया था तो उसको हम इस्तेमाल करते थे और वह कंपनी हमें अनलिमिटेड डाटा देती थी ताकि हम बिना किसी दिक्कत के डाटा को यूज कर सके लेकिन अब कंपनी ने अपने डेटा को पेक को हिसाब  लिमिट में दिया और अब हमें अपने पैक के हिसाब से 1 GB या 2GB  प्रतिदिन के हिसाब से मिलता है इसलिए हम अपने डाटा को कम से कम इस्तेमाल करना चाहते हैं और उसका इस्तेमाल ठीक काम के लिए ज्यादा करना चाहते हैं तो यह भी आप भी अपने डेटा को सेव करना चाहते हैं तो आज हम आपको गूगल द्वारा Datally App लॉन्च की गई है जो कि हमारे लिए डेटा बचाने के लिए लांच की गई है ताकि हम इस अप्प का इस्तेमाल कर के डाटा को सेव कर सके और इसके साथ साथ उसके इस्तेमाल करने से हमें एक और फायदा भी मिलता है जब हम अगर किसी के वाईफाई के नजदीक है तो वह वाईफाई भी अपने आप कनेक्ट कर लेता है तो आप इस ऐप का इस्तेमाल जरुर करें और आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर इस एप के बारे में आपको पूरी और रोचक जानकारी देंगे तो नीचे आप इस ऐप के बारे में पूरी जानकारी देखिए.

Google Datally App से Mobile Data बचाने का तरीका

जब जियो की सिम रिलायंस कंपनी द्वारा लॉन्च नहीं की गई थी उसे पहले लोग इंटरनेट का इस्तेमाल बस कम करना चाहते थे क्योंकि जब वह अपने मोबाइल में काम करते थे उसी समय समय इंटरनेट चलाते थे और बाद में उसको बंद कर देते थे यानि कि वह अपना डाटा बताना चाहते थे तो वह इस तरह के तरीके को ही अपनाते थे लेकिन जब इंटरनेट के लिए जियो का सिम लांच हुआ तो लोगों ने बहुत इंटरनेट यूज किया और और जब जियो ने अपना Android लिमिट में कर दिया 1GB या जीतने का डाटा प्लान आप खरीदते हैं उस हिसाब से लिमिट का आपका डाटा कर दिया गया तो उसके बाद भी अब आप यह सोचते हैं कि हमें अपना डाटा बता कर रहना चाहिए तो उसके लिए आप बहुत अच्छी तरह के तरीके सोचते हैं ताकि आप अपना डाटा बचा सके लेकिन आप अपना डाटा फिर भी नहीं बता सकते डाटा बचाने का तरीका तो आप पहले भी सोचते थे लेकिन आज के समय में कुछ अलग ही बात आप सोचते हैं डाटा बचाने के लिए तो हम आपको बता देते हैं कि आप किस तरह से Google द्वारा लॉन्च किए गए डेटा सेविंग ऐप दिल्ली का इस्तेमाल करके डाटा सेव कर सकते हैं.


हम आपको बता दें कि एक Google द्वारा लॉन्च किए गए इस डाटा सेविंग ऐप्स जाने Datally  ऐप से डाटा तो सेव कर ही सकते हैं और वाईफाई भी ढूंढ सकते हैं और इसके अलावा और भी आपको इसके अंदर बहुत ही अच्छे अच्छे फीचर दिए गए हैं जो कि आप इस्तेमाल कर सकते हैं उनके बारे में हम आपको नीचे बताएंगे.

Google Datally mobile data Saving

वैसे तो जब भी कोई इस ऐप के नाम के बारे में सुनता है तो उसको पहले से ही पता चल जाता है कि यह के डाटा सेविंग ऐप है इस डाटा सेविंग आप को गूगल ने लॉन्च किया है और यह ऐप आप बिल्कुल फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं इसको इस्तेमाल करने के लिए फोन को रूट करने की भी जरुरत नहीं होती है.


यह एक Artificial Intelligence गूगल मोबाइल डाटा शेयरिंग एप है जो कि रियल टाइम इंटरनेट डाटा को शेयर करता है और मोबाइल 30% तक गलत इस्तेमाल होने से बचाता है चाहे आप किसी भी तरह की कंपनी का Data इस्तेमाल कर रहे हो आपको डाटा बचाने की जरूरत पड़ती ही है क्योंकि पहले तो जिओ था जो कि अनलिमिटेड डाटा देता था लेकिन अब पिछले कुछ समय से जियो ने भी अपना डेटा लिमिट में कर दिया है और वह आपको प्लान के हिसाब से डाटा उपलब्ध करा रहा है यह मोबाइल डाटा मेसेंजर की तरह काम करता है और यह आप अपने स्मार्टफोन के अंदर चला सकते हैं यह इंटरनेट से संबंधित एक्टिविटी पर नजर रखता है और उसे कण्ट्रोल करता है और उसके बैकग्राउंड में चलने वाले सभी डाटा सर्विस को अपने आप कंट्रोल कर देता है और इसके साथ आपको Datally में एक और भी बहुत ही अच्छा फीचर मिलता  है जिससे कि आप 500 से 700 मीटर तक वाईफाई नेटवर्क कर सकते हैं.

              Feature Of Datally mobile App

Google ने डाटा सेविंग ऐप यानि Datally आपको बहुत ही अच्छी तरह से मोबाइल का डाटा सेव करने के लिए और बहुत ही सुंदर तरीके से मोबाइल का डाटा इस्तेमाल करने के लिए बनाया है आपको इसके अन्दर और भी बहुत अच्छे अच्छे फीचर मिलते हैं जिनके बारे में हम आपको बता रहे हैं.

    Internet Data Saver:- जैसा की हमने आपको ऊपर भी बताया है कि यह एक बहुत ही अच्छा डाटा सेविंग ऐप है यह आपकी इंटरनेट की स्पीड को बिना कम किए ही 30% आपके इंटरनेट को बताता है.
    Data Server Bubble – किसी भी ऐप का ऐप रियल टाइम यूज़ डाटा चेक कर सकते हैं और यदि इस्तेमाल ना होने पर उसे बंद भी कर सकते हैं.
    VPN – यह ऐप आप के मोबाइल में अपने आप ही एक Virtual private Network Setup कर देगा जिससे की आपके मोबाइल में आने वाले अनवांटेड टैरिफ फिर कोई है ब्लॉक कर देगा

                    Datally काम कैसे करता है

अगर आप अपने मोबाइल के अंदर अपना डाटा सेव करना चाहते हैं तो आप इस Datally App को इस्तेमाल कर सकते हैं इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको Google Play Store के ऊपर जाना है वह वहां पर आप डेट ली ऐप नाम से इस को सर्च करिए सर्च करने के बाद आपको यह ऐप पर दिखाई देगा और फिर आप इसको अपने मोबाइल में डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें.

और जब आप इसको डाउनलोड और इंस्टॉल कर लेते हैं अपने मोबाइल के अंदर फिर आप जब इस को ओपन करेंगे तो आपको सामने तीन इंपैक्ट ऑप्शन दिखाई देंगे उन में आपको कुछ इस तरह के आप्शन मिलेगे जैसे मने आपको निचे नाम बताये है.

  •  Setup Data Saver
  •  Manage Data
  •   Find Wifi

1.Setup Data Saver से आप अपने मोबाइल फोन के अंदर VPN Service Enable कर सकते हैं और मोबाइल पर बिना किसी काम खर्च होने वाले इंटरनेट डाटा को आप बचा सकते हैं अपने मोबाइल के अंदर सेव कर सकते हैं.

2. Manage Data दूसरों आप्शन आपको Manage Data मिलता है और इस ऑप्शन की मदद से आप अपने मोबाइल के अंदर इंस्टॉल सभी ऐप के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाला इंटरनेट का डाटा की जानकारी आप प्राप्त कर सकते हैं और उसे मैनेज भी कर सकते हैं जैसे कि आपके मोबाइल फोन के अंदर Facebook WhatsApp मेसेंजर hike जैसे ऐप इंस्टॉल है तो उनके बारे में आप जानकारी पता कर सकते है

3. Find Wifi  इस आप्शन की मदद से आप अपने मोबाइल के अंदर अपने आस पास के सभी तरह के Wifi Network find कर सकते हैं और साथ ही वाईफाई का के साथ Distance, Location with Direction के साथ Network strength के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं और आप उसके अंदर फिर वाईफाई से कनेक्ट करके अपने मोबाइल के अंदर डाटा यूज़ कर सकते हैं.

तो यह 3 आप्शन आपको इस Google डिलीट गूगल डाटा सेविंग आपके अंदर मिलते हैं और इन को आप बहुत ही आसानी से इस्तेमाल करके अपने मोबाइल के अंदर डाटा को सेव या बचा सकते हैं और साथ ही साथ ही दूसरे किसी वाईफाई के साथ भी कनेक्शन कर सकते हैं क्योंकि यह आपके मोबाइल के पास के  500 या 700 मीटर तक के एरिया के अंदर जो भी आप के नजदीक मोबाइल वाईफाई का सिग्नल होगा तो यह अपने आप आपको अलर्ट जारी करता है और आप फिर उसके साथ है कनेक्शन करके अपने मोबाइल के अंदर डाटा इस्तेमाल कर सकते हैं  Datally App एक बहुत ही अच्छा ऐप है और ऊपर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी से आप को शायद पता भी चल गया होगा कि इसके अंदर आप क्या-क्या कर सकते हैं और यदि आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस को Google Play Store के ऊपर से बिलकुल फ्री डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं इसके लिए आपको पैसे देने की जरूरत नहीं है यह बिल्कुल ही है.


तो  आज हमने आपको इस पोस्ट में जानकारी दी कि आप किस तरह से अपने मोबाइल के अंदर डाटा को सेव कर सकते हैं इसके लिए हमने आपको एक बहुत ही बढ़िया डाटा शेयरिंग एप के बारे में बताया जो कि गूगल कंपनी द्वारा लांच की गई है यह एक बहुत ही अच्छा ऐप है वह आप इसे एक बार इस्तेमाल करके जरूर देखें आपको बहुत पसंद आएगी और इसके बारे में हमने आपको पूरी जानकारी डिटेल से बताएं बस टाइम बता दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपको इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं.