Android और Android One में क्या अंतर होता है
Android और Android One में क्या अंतर होता है
Android One क्या होता है. इसके बारे में कई लोगो को नहीं पता है. और कई लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. Android One के बारे में कई लोगो की अलग अलग बाते है. लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी बस कुछ ही लोगो को है लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में Android One के बारे में बतायेगे. और यह किन किन के साथ में आते है. इसके साथ ही यह भी की Android और Android One में क्या अंतर होता है. यह कैसे काम करता है.
Android और Android One में क्या अंतर होता है
Android One क्या होता है. इसके बारे में कई लोगो को नहीं पता है. और कई लोगो को इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है. Android One के बारे में कई लोगो की अलग अलग बाते है. लेकिन इसके बारे में पूरी जानकारी बस कुछ ही लोगो को है लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में Android One के बारे में बतायेगे. और यह किन किन के साथ में आते है. इसके साथ ही यह भी की Android और Android One में क्या अंतर होता है. यह कैसे काम करता है.
बहुत से लोग तो यह समझते है. की Android और Android One दोनों एक ही चीज़ है. लेकिन ऐसा नहीं है. Android और Android One में अंतर होता है. पहले इसके बारे में भारत ज्य्यादा लोगो को नहीं पता था. लेकिन Xiaomi ne Mi A1 ने नया मोबाइल लॉन्च किया है. जिस से android one trending में आया है. ज़ियामी एमआई ए 1 को लॉन्च करने के बाद में गूगल यह भी बताया था. की एंड्राइड one एक सिंपल इंटरफ़ेस और Google सहायक और दूसरी Google सेवाओं के लिए अनुकूलित और नई नई updates के लिए तैयार किया गया है. और से शुरु शुरु में Android one को लांच किया गया था तब सभी स्मार्टफोनों का प्राइस एक जैसा ही रखा गया था
सबसे पहले Android One को गूगल ने 2014 में लॉन्च किया था. जब लोगो को इसके बारे में ज्यदा जानकारी नही थी. लेकिन धीरे धीरे लोगो को इसके बारे में पता चलने लगा. लेकिन भारत में Android One के मोबाइल की बात करे तो भारत में पहली बार एंड्राइड one के मोबाइल सबसे पहले Micromax, Karbon aur Spice जैसी कंपनीयों गूगल ने hardware और सॉफ्टवेर के नए डिज़ाइन उपलब्ध कराये जब शुरू में गूगल ने यह डिज़ाइन इन कंपनीयों की दिए तब उन smartphone की कीमत लगभग 6,299 से शुरू हुई थी.और जब सितम्बर 2014 में भारत में पहली बार Android One लॉन्च किया गया था. तब उनके CEO ने ऐलान किया था. की एंड्राइड one भारतीय लोगो के दिमाग के साथ बनाया गया है. लेकिन बाद में इसके पाकिस्तान, श्रीलंका, म्यांमार, फिलीपींस, बांग्लादेश, नेपाल जैसे कई देशो में भी लॉन्च किया गया था.
Android और Android One में क्या अंतर होता है
Android One version के जो भी मोबाइल आते है. वे सारे मोबाइल स्टॉक एंड्राइड के साथ आते है. उन मोबाइल के अन्दर आपको Custom UI नहीं मिलेगी. जो official UI गूगल का होता है वही आपको एंड्राइड one के डिवाइस में मिलेगा.आपको सिर्फ वही स्टॉक गूगल अप्प्स मिलते है. जो पहले से आपके डिवाइस में इनस्टॉल है. इसके अलावा आपको इससे अलग कुछ नहीं मिलता.
New Android Updates
आपके पास भी नए वर्जन का Android One मोबाइल है तो उस मोबाइल के अंदर आपको Android के आने वाले नए अपडेट्स मिलते हैं जैसे हम उदाहरण के लिए एक बार Xiaomi A की बात करते है. इसमें आपको एंड्राइड One होता है. इस डिवाइस आपको Android Nougat version में लॉन्च हुआ. लेकिन इसमें आपको एंड्राइड p तक के नए updates मिलती है.
Google
जो नए डिवाइस एंड्राइड One के आते है. उन सभी डिवाइस के hardware को गूगल ही pick करता है. जिस तरह से सॉफ्टवेर काम करता है. उसी के हिसाब से उसे सही हार्डवेयर अंतिम रूप देता है.जो भी hardware और software smartphone में इस्तेमाल होते है. उन सभी को गूगल बताता है.जिस तरह से इसके खुद के pixel smartphone में होता है.
अगर आप यह सोच रहे हैं कि मैं आपको कुछ नया मिलता है तो ऐसी बात नहीं है इसमें आपको सिर्फ नए नए updates मिलती रहती है क्योंकि इसके हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का बहुत ही अच्छा लगा जिसके कारण आपका स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देता है.
ज्यादा जानकारी यंहा देखे
और सारा काम वैसे ही होता ही. जैसे की एंड्राइड मोबाइल काम करते है. उसी तरह से एंड्राइड one के smartphone काम करते है. और बाकि काम एंड्राइड के जैसे काम होता ही. एंड्राइड One में अलग बस यह की इसका version official होता है. और जो की गूगल के मोबाइल में इस्तेमाल होता है और यह बहुत ही अच्छा है.
0 Comments